बरेली। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से विभिन्न विकास योजनाओं के तहत वित्तीय वर्ष 2011-12 में कराए गए विकास कार्यों पर हुए खर्च का ब्यौरा उपलब्ध कराने में ग्राम विकास अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं। इससे खंड विकास अधिकारियों को अग्रिम कार्रवाई करने में दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने संबंधित ग्राम विकास अधिकारियों को नोटिस जारी करने के साथ ही सीडीओ को भी अगवत कराया है। सीडीओ नरेंद्र सिंह पटेल का कहना है कि यह गंभीर बात है। इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि जिले के सभी 16 ब्लाकों में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ों रुपये के कार्य कराए गए हैं। इसका ब्यौरा संबंधित ग्राम पंचायतों के विकास अधिकारियों को देना है, लेकिन जिले मेें तमाम ऐसे ग्राम विकास अधिकारी हैं जो खर्च का ब्यौरा नहीं दे रहे। इससे अग्रिम कार्रवाई में दिक्कतें आ रही है। आलमपुर जाफराबाद के बीडीओ ने इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारियों को नोटिस जारी करने के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी को भी अवगत कराया है।