बरेली। शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार ने सीबीगंज में शराब का उत्पादन करने वाली सुपीरियर फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीले पानी से गांव पस्तौर में महामारी फैलने की आशंका जताते हुए कमिश्नर को इस मामले में जरूरी कार्रवाई करने को कहा है।
कमिश्नर को लिखे पत्र में डॉ. अरुण ने कहा है कि सुपीरियर फैक्ट्री में शराब बनाई जाती है, जिसके केमिकल से निकला जहरीले पानी की निकासी खुले नालों में कर दी जाती है। इससे आसपास के इलाके में दुर्गंध फैल रही है। इससे यहां बच्चों को दमा की शिकायत भी हो रही है। इन नालों का पानी पीने से तमाम पालतू और दुधारू पशु गाय, भैंस और बकरी मर चुके हैं। नालों में पानी छोड़ने से इसका असर हैंडपंप के पानी पर भी हो रहा है। इससे यहां बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है। डॉ. अरुण ने कमिश्नर से इस पर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। इस मामले में सुपीरियर फैक्ट्री का पक्ष जानने की कोशिश की गई मगर वहां फोन पर किसी से संपर्क नहीं हो सका।