बरेली। जिला अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में भर्ती सुशील चौरसिया के बड़े बेटे सुमित को मंगलवार को सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। सुशील और उनके परिवार वालों ने इस पर हंगामा शुरू कर दिया। सुमित का 18 मई को पेट का ऑपरेशन हुआ था। सोमवार को छोटे बेटे अमित का जिला अस्पताल से अपहरण होने के बाद सुशील और उनके परिवार के लोग उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। ऐसे में सुबह 11 बजे जब सुमित को सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट किया जाने लगा तो वे उखड़ गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। सर्जन डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि उन्होंने सुमित को सोमवार को ही सर्जिकल वार्ड में भेजने के निर्देश दे दिए थे। लेकिन अब फिलहाल उसे इमरजेंसी वार्ड में ही रखा जाएगा।