बरेली। बाजार संदल खां में सोमवार रात करीब साढ़े बारह बजे शादी वाले घर में गुलगुला बनाते वक्त खौलते तेल की कड़ाही गिरने से एक बच्चा समेत चार लोग झुलस गए।
बाजार संदल खां निवासी लईक की 24 मई को शादी है। घर में तमाम रिश्तेदार आ गए हैं। सोमवार को रिश्तेदारों के लिए गुलगुला बनाया जा रहा था। कड़ाही के पास ही लईक का पांच वर्षीय भतीजा अरमान खेल रहा था। उसका पैर लगने से कड़ाही गिर पड़ी और खौलते तेल से अरमान झुलस गया। उसे बचाने की कोशिश में 35 वर्षीय शायदा बी पत्नी रहमान खां निवासी रेती चौराहा, जायदा बी और उनके पति पप्पू निवासी मोहल्ला शेर खां, पीलीभीत झुलस गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।