बरेली। रसुइयां और चनेहटी रेलवे स्टेशन के बीच में पटरी के किनारे मिले शव की शिनाख्त सेना के जवान के रूप में हुई। जेब से मिले कैंटीन कार्ड और पेन कार्ड के आधार पर कैंट पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने को मौत का कारण बताया गया।
कैंट पुलिस के मुताबिक मृत युवक नौ महर बटालियन के हवलदार गिरीश चन्द्र शाहजहांपुर में तैनात थे। वे चमोली (उत्तराखंड) के रहने वाले बताए गए। पुलिस को शव रविवार की सुबह मिला था। जानकारी करने पर पता चला कि गिरीश अवकाश लेकर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में ट्रेन से गिरने के कारण उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों के हवाले शव कर दिया गया।