बरेली। जानलेवा हमले के तीन आरोपियों की जमानत अर्जी अदालत ने खारिज कर दी। शाही के एजाज अहमद ने अपने भाई फहीम पर हुए जानलेवा हमले की रिपोर्ट थाना शाही में 19 अप्रैल 2012 को लिखाई थी। एजाज का आरोप था कि फहीम का लूडो खेलने के दौरान मोहल्ले के ही नईम मंसूरी, हुसैन बख्श और वली हसन से विवाद हो गया था। इस पर तीनों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया था। तीनों आरोपियों को जमानत अर्जी को प्रभारी सत्र न्यायाधीश आरपी वर्मा ने खारिज कर दिया। सरकारी वकील रवींद्र कुमार सिंह ने जमानत अर्जी का विरोध किया।