बरेली। भोजीपुरा के सरकारी गेहूं खरीद केंद्र में घटतौली की शिकायत लेकर किसान सिटी मजिस्ट्रेट के दफ्तर पहुंचा। मझउवा गंगापुर के रहने वाले किसान कोमिल प्रसाद भोजीपुरा के सहकारी बीज भंडार 38 क्विंटल गेहूं लेकर रविवार को बेचने पहुंचे। वहां पर जब उनका गेहूं तौला गया और उन्हें इसकी पर्ची दी गई तो वह चौंक गए। क्योंकि उन्हें 36.20 क्विंटल की पर्ची दी गई थी। उन्होंने केंद्र प्रभारी से गेहूं कम तौलने की शिकायत की, लेकिन उनकी वहां पर एक नहीं सुनी गई। वह पर्ची लेकर सिटी मजिस्ट्रेट से खरीद केंद्र की शिकायत की। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से कहा कि खरीद केंद्र में गेहूं की घटतौली की जा रही है। हम वहां पर 38 क्विंटल गेहूं लेकर गए, लेकिन हर क्विंटल में पांच किलो गेहूं कम तौला गया और 1.80 क्विंटल गेहूं कम तौला गया। केंद्र में कोमिल को पर्ची 36.80 क्विंटल की दी गई। कोमिल की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट शीलधर यादव ने खरीद केंद्र के प्रभारी को फोन से इसकी सच्चाई जानी और उन्हें किसान की क्षतिपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अगली बार कम तौल की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने तहसीलदार भानुप्रताप को निर्देश दिए हैं कि वह भोजीपुरा और आसपास के खरीद केंद्रों की जांच कर लें और अगर शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें।