रक्षा मंत्री को भेजा पत्र, सीईओ के स्थानांतरण की मांग
बरेली। कैंटोनमेंट बोर्ड सभासदों के बाद अब कैंट सिविलियंस एवं बंगला एसोसिएशन ने भी मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रक्षा मंत्री को पत्र भेजकर उनके स्थानांतरण की मांग की है।
संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता की ओर से रक्षा मंत्री को भेजे गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि कैंटोनमेंट क्षेत्र में लाखों रुपये की लागत से लगाए गए साइन बोर्ड चोरी हो रहे हैं और बोर्ड प्रशासन चोरोें के खिलाफ कुछ भी कार्रवाई नहीं कर रहा है। बदायूं रोड पर चुंगी का ठेका समाप्त होने के बाद कर्मचारियों द्वारा जो वसूली की जा रही, उसमें भारी गोलमाल किया जा रहा है।