बरेली। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर बरेली और रामपुर के बीच स्वालेनगर के पास पेड़ काटे जाने से जबरदस्त जाम लग गया। कटे पेड़ रोड पर गिरने से सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंस गई। लोगों को घंटों चिलचिलाती धूप में खड़े रहकर जाम खुलने का इंतजार करना पड़ा।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वालेनगर के पास सड़क किनारे खड़े पेड़ों को वन विभाग कटवा रहा है। आज सुबह तीन पेड़ काटे गए, जो रोड पर आ गिरे। इससे यातायात बाधित हो गया। कुछ ही देर में राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोग जाम में फंस गए। मजदूरों ने जैसे-तैसे कटे पेड़ों को रोड से हटाया। तब कहीं यातायात चालू हो सका।
इस बात की भी चर्चा रही कि पेड़ों को बिना वन विभाग की अनुमति के काटा गया है। इस संबंध में जब डीएफओ धर्म सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है। पेड़ काटने की अनुमति ली गई या नहीं, इस बारे में जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे।