बरेली। भरी दोपहरी और देर रात की गई बिजली कटौती ने जीना मुहाल कर दिया। लोगों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि सूबे के नए निजाम में बेहतर बिजली मिलेगी, मगर सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया।
सोमवार को सुबह 10.35 बजे पूरे शहर में एक साथ बिजली गुल हो गई। दोपहर बाद 3.05 बजे बिजली आई। सुभाषनगर, कुतुबखाना और कोहाड़ापीर क्षेत्र के कई हिस्सों में बिजली शाम चार बजे ही मिल सकी। पिछले कई दिनों से नकटिया इलाके में बिजली की आपूर्ति बहुत ही कम मिल पा रही है। उपकेंद्र के कर्मचारियों का कहना है कि राजनीतिक दबाव में कई गांवों की लाइन यहां से जोड़ दी गई है। लाइन लंबी होने से लोड बढ़ गया है। इससे फॉल्ट भी बढ़ गए हैं और लो वोल्टेज की समस्या भी पैदा हो गई है।