बरेली। आध्यात्मिक गुरु बाबा जय गुरुदेव के निर्वाण के बाद उनके अंतिम दर्शनों के लिए मथुरा जाने को लेकर अनुयायियों का रेला रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ा। मथुरा व कासगंज की ओर से जाने वाली पूर्वोत्तर रेलवे की सभी ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ रही। आलम यह रहा कि अनुयायियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे अधिकारियों व जीआरपी को हस्तक्षेप करना पड़ा। इससे आम यात्रियों को परेशानी भी हुई।
उल्लेखनीय है कि आध्यात्मिक गुरु बाबा जय गुरुदेव का दो दिन पूर्व निर्वाण हो गया है। आध्यात्मिक गुरु का पार्थिव शरीर अनुयायियों के अंतिम दर्शन के लिए मथुरा स्थित उनके आश्रम में रखा गया है। आध्यात्मिक गुरु का अंतिम दर्शन पाने के लिए भारी तादाद में अनुयायी मथुरा पहुंच रहे हैं। बरेली व आसपास के जिलों से हजारों अनुयायी मथुरा जा रहे हैं। इससे रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था का आलम रहा। सबसे अधिक मारामारी पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों में रही जो मथुरा व कासगंज को जाने वाली थी। स्थिति यह रही कि भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे अधिकारियों व जीआरपी को हस्तक्षेप करना पड़ा। गनीमत रही कि ट्रेेनों में सीट पाने के लिए अनुयायियों व आम यात्रियों के बीच मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई। रेलवे अधिकारियों व जीआरपी ने उस समय राहत की संास ली जब अधिकतर अनुयायी ट्रेनों मेें सवार होकर मथुरा की ओर रवाना हो गए।