बरेली। केंद्र सरकार की ओर से बैंक रेगुलेशन अमेंडमेंट बिल को संसद में पेश किए जाने को लेकर पूरे देश के बैंककर्मी लामबंद हो गए हैं। यूनाइटेड फोरम आफॅ बैंक यूनियन के आह़वान पर बरेली स्थित सभी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी शाम पंाच बजे इलाहाबाद बैंक के प्रांगण में धरना प्रदर्शन करेंगे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि शाम पांच बजे धरने का निर्णय इसलिए लिया गया ताकि खाताधारकों को लेनदेन मेें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार देश की बैंकिंग प्रणाली में बदलाव लाना चाहती है। जिसके लिए वह संसद में बैंक रेगुलेशन अमेंडमेंट बिल पेश कर रही है। लेकिन देश भर के बैक यूनियनें सरकार के इस कदम का विरोध कर रही है। बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों का कहना है कि इस बिल के पारित होने से देश मेें विदेशी निवेश व निजीकरण को बढ़ावा मिलने के साथ ही आउट सोर्सिंग को भी बढ़ावा मिलेगा जिसका सीधा असर अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवाओं पर पड़ेगा। यूनाइटेड फोरम आफॅ बैंक यूनियन संयोजक संजय मेहरा व यूनाइटेड बैंक स्टाफ एसोसिएशन के प्रांतीय संगठन मंत्री संजीव मेहरोत्रा का कहना है कि आंदोलन के पहले चरण में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सभी बैेंक कर्मी वित्त मंत्री को ईमेल व एसएमएस के जरिए अपनी भावनाओं से भी अवगत कराएंगे। जिसकी जानकारी बैंककर्मियों को दे दी गई है।