बरेली। नगर निकाय चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इन्हीं सरगर्मियों के बीच आईएमसी की ओर से एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन सिविल लाइंस स्थित एक होटल में किया गया। मेयर पद के लिए चुनाव लड़ चुके मोहम्मद फरहत ने अपने कई समर्थकाें के साथ जोरशोर से आईएमसी का दामन थामा। नगर निगम चुनाव में आईएमसी के मेयर पद के प्रत्याशी के तौर पर मोहम्मद फरहत के नाम की घोषणा भी होनी थी, जो ऐन वक्त पर टाल दी गई। इस संबंध में संवाददाताओं की दी गई विज्ञप्ति भी वापस ले ली गई। इस संबंध मेें आईएमसी के प्रवक्ता डॉ. नफीस का कहना है कि प्रत्याशियों के नामों की घोषणा 24 मई को इस्लामिया इंटर कालेज के ग्राउंड में आयोजित रैली में की जाएगी।
इतवार को मोहम्मद फरहत अपने कई समर्थकों के साथ आईएमसी में शामिल हुए। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष इस्लाम साबिर की मौजूदगी में उनका जोरदार इस्तकबाल किया गया। प्रेस कांफ्रेंस मेें संवाददाताओं को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई, उसमें मोहम्मद फरहत को मेयर पद के लिए पार्टी का प्रत्याशी बनाने की बात कही गई थी। बगैर किसी पदाधिकारी के हस्ताक्षर के जारी प्रेस विज्ञप्ति के बारे में आयोजकों का ध्यान दिलाया गया तो उन्होंने आनन फानन में विज्ञप्ति वापस ले ली। लेकिन दोबारा प्रेस विज्ञप्ति नहीं दी गई। संवाददाताओं ने इसकी वजह पूछी तो इसमें कुछ खामियां होने की बात कही गई। बहरहाल ऐन वक्त पर मोहम्मद फरहत के नाम की घोषणा टाल दी गई।
बाद में पार्टी प्रवक्ता डॉ. नफीस ने बताया कि मेयर पद पर मोहम्मद फरहत प्रबल दावेदार हैं। सभी प्रत्याशियों की घोषणा 24 मई को होगी। सूत्रों के मुताबिक, प्रेस कांफ्रेंस में विज्ञप्ति बांटे जाने की जानकारी आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां को हुई, तो उन्होंने वहां मौजूद पदाधिकारियों को फोन करके इस पर कड़ा एतराज जताया। इसके बाद ही विज्ञप्तियां वापस ली गईं। नए शामिल हुए सदस्यों के स्वागत के दौरान मंडल अध्यक्ष अबरार, मीडिया प्रभारी इदरीश, शेर अली जाफरी, मंडल प्रभारी नदीम खां भी मौजूद रहे।