बरेली। संजय नगर का एक युवक नाबालिग बच्चों के जरिये मोटर साइकिलें चोरी करा रहा था। इसका खुलासा रविवार को तब हुआ जब तीन किशोर बाइक उठाते समय रंगेहाथ पकड़ लिए गए। उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन गाड़ियां बरामद हुईं। मौके से गैंग लीडर फरार हो गया।
पुराना शहर वनखंडी नाथ मंदिर के पास रहने वाले वाहिद राज मिस्त्री हैं। रविवार की सुबह वह वीर सावरकर नगर कॉलोनी में निर्माण कार्य कर रहे थे। उसी मकान के सामने उनकी मोटर साइकिल संख्या यूपी 25 यू 6661 खड़ी थी। आठ बजे के करीब उनकी मोटर साइकिल तीन लड़के उठाकर जाने लगे। देख लेने पर साथ काम कर रहे मजदूरों की मदद से वाहिद ने तीनों लड़के पकड़ लिए, जिनकी उम्र 13 से 15 साल के करीब होगी। इनमें एक वीर सावरकर नगर, दूसरा डेलापीर और तीसरा किशोर सैनिक कालोनी का रहने वाला है। पता लगने पर पहुंचे एसआई मुनब्बर हुसैन तीनों लड़कों को इज्जतनगर थाने ले गए। पूछताछ के बाद लड़कों की निशानदेही पर विहार माननगला में खड़ी चोरी की तीन हीरो होंडा मोटर साइकिलें बरामद कर लीं। इसके बाद पुलिस ने तीनों लड़कों का चालान कर दिया। इनमें दो कक्ष आठ और एक पांचवीं क्लास का छात्र है।
पूछताछ में लड़कों ने बताया कि गैंग का लीडर संजय नगर में रहने वाला अज्जू है। उसी के बहकाबे में आकर लड़के गाड़ियां चुराने लगे। चुराई गई गाड़ियां बेचने का काम अज्जू करता है। सीओ सिटी प्रथम राज कुमार ने बताया कि अज्जू की तलाश में दबिश दी जा रही है।