बरेली। सीबीगंज की एक विधवा महिला का पर्स टेपों चालक उड़ा ले गया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने टेपों चालक को पकड़ने का कोई प्रयास नहीं किया। न ही घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई।
शांति गुप्ता सीबीगंज के खलीलपुर रोड निवासी हैं। रविवार को वह केसरपुर रिश्तेदारी से लौट रही थीं। शाम करीब साढ़े चार बजे वह सैटेलाइट से टेंपो में सवार हुईं। उनके साथ रिश्तेदार बंटू भी थे। शांति के मुताबिक रास्ते में उन्होंने किराए के पैसे देते समय अपना पर्स सीट पर रख दिया था। चौपुला पहुंचने पर टेंपो से उतरते समय पर्स उठाना भूल गईं। उसमें डेढ़ सौ रुपये और सोने की चेन थी। टेंपो चलते समय अचानक शांति को पर्स की याद आ गई। उन्होंने कई आवाजें दीं, लेकिन चालक ने टेंपो नहीं रुका। उन्होंने पीछा करके कुछ दूर जाकर टेंपो रोक लिया। आरोप है कि टेंपो चालक गल्ला दिखाने के साथ ही धमका दिया। वह अपना अड्डा नेकपुर चीनी मिल बताकर चला गया। इसके बाद शांत ने घटना की सूचना बिहारीपुर चौकी जाकर दी गई, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई तबज्जो नहीं दी। मायूस होकर शांति ने कोतवाली जाकर तहरीर दी। वहां भी न उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई, और न ही पुलिस टेपों चालक को तलाशने को कोई प्रयास किया।