बरेली। आजमनगर वासियों ने पुलिस ने दबिश के बहाने घरों में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत पुलिस के आला अफसरों को भेजी गई है। शुक्रवार की रात आजमनगर से सटे जोगियान मोहल्ले में दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हुआ था। इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि बीती रात पुलिस ने जोगियान मोहल्ले के कई घरों में दबिश दी। आरोप है कि पुलिस ने घरों के दरवाजे और सामान की तोड़फोड़ की गई। हालांकि कोतवाली पुलिस ने इस आरोप को निराधार बताया है।