बरेली। बिहारीपुर मेमरान में कारपेंटर के घर हुई चोरी का खुलासा रविवार को कोतवाली पुलिस ने कर दिया। चोर पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी निकले, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। चोरी गए करीब पांच लाख रुपये के जेवर भी बरामद कर लिए गए।
चोरी की घटना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर मेमरान मोहल्ले में रहने वाले कारपेंटर अफरोज मियां के घर में हुई थी। पिछले कई साल से वह सऊदी अरब में कारोबार कर रहे है। पिछले दिनों अफरोज घर आए थे। 25 अप्रैल को लौटे तो पत्नी हुस्न गुलनार, बेटे फैजान और नाजिर को साथ ले गए। हुस्न गुलरान बच्चों के साथ 16 मई को वापस घर लौटीं तो रात हो चुकी थी। वह रात में सो गईं, सुबह उठकर पहली मंजिल पर बने कमरे में गईं तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अलमारी में ताला तो लगा हुआ था, लेकिन खोलकर देखा तो अंदर रखी चीजें बिखरी पड़ी थीं। पाया कि चोर अलमारी के पिछले हिस्से को काटकर अंदर रखे लाखों के जेवर ले गए। जेवरों में सोने के तीन हार, चार चूड़ियां, कलाई बंद, तीन अंगूठी, टीका, झुमके व कुछ अन्य सामान गायब था। हुस्न गुलनार की ओर से घटना की रिपोर्ट कोतवाली में लिखाई गई थी।
शुरूआती छानबीन में ही पुलिस को शक हो गया था कि चोरी करने में किसी जानकार का हाथ है। खोजबीन की तो पड़ोस में रहने वाले सादिक का नाम सामने आया। इसका एक कारण यह था कि जीने के रास्ते कमरे तक पहुंचने में जिस छत पर चोर गए होंगे, वह सादिक की छत से मिली हुई है। दरवाजे पर लगे कुंडे के पेंच खोलकर उसे निकाला गया था, जबकि अंदर लगा ताला वैसे ही सुरक्षित रहा था। छानबीन में पुलिस को पता चला कि सादिक भी कारपेंटर है। ढाई साल पहले सादिक पर अपनी विवाहित बेटी के बैग से ही जेवर चोरी करने का आरोप लगा था। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने सादिक और उसकी पत्नी नफीसा को पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर पति-पत्नी घटना कबूल कर ली। फिर पुलिस ने घर में छुपाकर रखे गए जेवर बरामद कर लिये।
अफसोस जताने भी गई थी नफीसा
मेहनत की कमाई से जुटाए गए जेवरों के जाने से गुलनार को गहरा आघात लगा था। घटना का पता चलने के बाद जब लोग जुटे तो उन्हीं के सामने गुलनार कई बार अचेत हो गई थीं। वहीं चोरी में शामिल रही नफीसा के हौसले देखिए, वह भी लोगों की भीड़ में अफसोस जताने पहुंच गई। पकड़े जाने से एक दिन पहले शुक्रवार को भी नफीसा का वहां जाना हुआ था। गुलनार के पास बैठकर काफी देर अफसोस जताया था। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सादिक ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। उस दौरान नफीसा ऊपर छत पर खड़ी होकर निगरानी करती रही।