बरेली। इज्जतनगर पुलिस ने सर्राफ अजय कुमार वर्मा के साथ हुए लूट का खुलासा किया। मामले में दो बदमाश गिरफ्तार किये गए। उनके पास से लूट के जेवर और रुपये बरामद हुए है। तलाशी में उनके पास से दो तमंचे और चाकू भी बरामद हुआ है।
कोतवाली में एसपी सिटी शिव सागर सिंह ने बताया कि 23 अप्रैल को हवाई अड्डे के निकट संत नगर कालोनी के सर्राफ अजय वर्मा से घर के पास ही नगदी और सोना लूट लिया गया था। विरोध करने पर बदमाशों ने पहले व्यापरी को चाकू घोंपा और फिर गोली मार दी थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार लगी रही। शुक्रवार की रात एसओ इज्जतनगर जितेन्द्र कुमार कौशल और एसओजी प्रभारी विकास सक्सेना ने अपनी टीम के साथ नगरिया कला रेलवे क्रासिंग के पास घेरेबंदी थी। दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए चार बदमाश खड़े थे। पुलिस को देखते ही वे भागने तो दौड़ा कर दो बदमाशों को पकड़ लिया गया।
पकड़े गए बदमाश सलीम ऊर्फ राजू पुत्र सुल्तान निवासी हीरा बाग किला छावनी और शाकिर पुत्र अख्तर हुसैन निवासी रजागंज देहात, पूरनपुर (पीलीभीत) है। इनके पास से करीब डेढ़ लाख के जेवर, पांच हजार रुपये, दो तमंचे और चाकू बरामद हुए। इनमें से सलीम ने अजय वर्मा के साथ लूट करना स्वीकार किया। शाकिर उसके साथ दूसरी घटना को अंजाम देने जा रहा था। मौके से भाग निकले बदमाश शेरगढ़ का फत्तू शाह और देवरनियां का वलीशाह है।
रेकी के बाद कोई होता सकता है शिकार
लूट करने वाले बदमाश सलीम ने बताया कि पहले वह शहर के बाहरी इलाकों में सर्राफ की दुकानों के बारे में पता लगाते थे। सारी जानकारी होने के बाद वह एक निश्चित रूट पर चलते थे। कोई व्यापारी तय नहीं होता था, जो भी सामने आया घटना उसी के साथ करने का फैसला होता था। अजय वर्मा की जगह कोई और व्यापारी मिलता तो उसे भी बदमाश नहीं छोड़ते।