बरेली। आजमनगर में हुए बवाल में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ बवाल करने पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है। गश्ती टीम के सिपाही प्रमोद कुमार की तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने शनिवार को मोहल्ले में लोगों से आरोपियों के बारे में पूछताछ की गई। मोहल्ले में तनाव का माहौल बना हुआ है। घटनास्थल पर पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने मकानों के छतों से ईटें हटवाई ताकि दोबारा पथराव की आशंका ही न रहे। दो युवकों को हिरासत में लेकर देर रात तक पूछताछ होती रहीं।
गौरतलब है कि मामूली सी बात पर शुक्रवार की रात आजमनगर में दो गुट आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और ईंट, पत्थर, बोतलें चलीं। पथराव के बीच फायरिंग भी की गई। इसमें एक महिला समेत कई लोग जख्मी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंडे फटकार कर लोगों को दौड़ा दिया था।