बरेली। एटीएम बदलकर एक नटवर लाल ने 15 मिनट में 40 हजार रुपये निकाल लिये। जब तक बैंक से खाते को लॉक किया जाता तब तक युवक अपना काम कर चुका था। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।
शांति बिहार सुभाषनगर के नीरज मिश्रा रोडवेज के पास होटल कृष्णा पैलेस में गार्ड हैं। उनका स्टेट बैंक के मेन ब्रांच में खाता है। शनिवार की सुबह उन्हें 20 हजार रुपये की जरूरत पड़ी। एटीएम कार्ड लेकर वह कचहरी स्थित बैंक के एटीएम पर रुपये निकालने गए। कई बार प्रयास करने पर रुपये तकनीकी दिक्कत की वजह से नहीं निकल पाए। पीछे खड़े एक युवक ने उनका कार्ड लेकर रुपये निकालने का प्रयास करने लगा। इसी बीच कार्ड बदलकर वह तुरंत निकल गया। नीरज ने जब कार्ड को ध्यान से देखा तो पता चला कि कार्ड बदला जा चुका है। अनहोनी के भय से वह बैंक गए। खाते का नंबर फोन करके घर लिया और उसे लॉक करने के लिए प्रबंधक से कहा। खाता जब तक लॉक होता, उससे पहले ही 40 हजार रुपये निकाले जा चुके थे। खाते में सिर्फ 30 हजार रुपये शेष रह गए।
स्टेट बैंक मेन ब्रांच के प्रबंधक सुनील अग्रवाल ने बताया सामान्य एटीएम कार्ड से दिनभर में 40 हजार रुपये निकाले जा सकते हैं। खाताधारक की शिकायत मिलने पर खाते का संचालन बंद कर दिया गया है। सीसी टीवी फुटेज से हेराफेरी करने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है। रुपये पटेल चौक स्थित एटीएम से निकाले गए हैं।