बरेली। घरेलू गैस सिलेंडर की मांग और आपूर्ति में अंतर ने उपभोक्ताओं को हलकान कर दिया है। उपभोक्ताओं को समय से सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है। ट्रांसपोर्र्टर्स की हड़ताल की वजह से उत्तर भारत में गैस की सप्लाई करने वाले टैंकरों के पहिए जाम हुए चार दिन हो गए। शाहजहांपुर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बॉटलिंग प्लांट से बरेली समेत कई जिलों में गैस सिलेंडरों की आपूर्ति ठप है। अब अगर रविवार को हड़ताल खत्म हो भी गई तो भी सोमवार तक इस संकट का सामना करना पड़ेगा। वजह, रविवार को प्लांट बंद रहता है। हड़ताल खत्म होने की स्थिति में सोमवार को ही प्लांट से सिलेंडरों की लोडिंग हो सकती है, जो मंगलवार को बांटे जा सकेंगे। इस समय स्थिति यह है कि आईओसी की एजेंसियों के पास सिलेंडरों स्टॉक समाप्त हो गया है। बुकिंग की स्थिति चार दिन में 60 हजार से ऊपर हो गई है।
बुकिंग के बाद लंबा इंतजार
गैस की डिलीवरी के 22 दिन बाद ही गैस एजेंसी बुकिंग करती है और बुकिंग के बाद दस से पंद्रह दिन इंतजार करना पड़ता है। इससे यदि बीच में सिलेंडर खत्म हो जाय तो पड़ोसियों से सिलेंडर उधार लेना पड़ता है।
कमलेश शर्मा, छोटी बमनपुरी
सिलेंडर आपूर्ति में होती है देरी
सिलेंडर की डिलीवरी के 25 दिन बाद ही बुकिंग हो पाती है। उसके बाद भी एक सप्ताह से ज्यादा समय आपूर्ति में लग जाता है। एजेंसी के चक्कर लगाना पड़ता है, तब कहीं सिलेंडर मिल पाता है।
निर्मला देवी, छोटी बमनपुरी
आए दिन होती है परेशानी
पंद्रह दिन पहले बुकिंग कराई थी, लेकिन अब तक सिलेंडर की डिलीवरी नहीं हो पाई है। एक सिलेंडर के लिए कई सप्ताह इंतजार करना पड़ता है। अफसरों को इस तरफ ध्यान देना चाहिए।
आबिदा, जसोली
कालाबाजारी बनी समस्या
शहर में बिना रोक-टोक गैस सिलेण्डर की कालाबाजारी की जाती है। इससे हमें समय से सिलेण्डर नहीं मिल पा रहा है। एक सप्ताह पहले कराई गई बुकिंग के बावजूद अब तक सिलेण्डर नहीं मिल सका है।
शबाना अंजुम, जसोली