बरेली। रोडवेज बस से चोरों ने जेवर-नगदी समेत तीन बैग पर हाथ साफ कर दिया। घटना एक परिवार के साथ बदायूं जाते समय शनिवार की शाम करीब साढे़ सात बजे हुई। बदायूं शहर के नाहर खां सराय निवासी उबैद खान परिवार के साथ दिल्ली से लौट रहे थे। रोडवेज बस से चौकी चौराहा पर उतरने के बाद वे रिक्श से रोडवेज परिसर में आए। बदायूं जाने वाली एक बस में परिवार के लोग बैठ गए। तीन अटैची नीचे रखी थी और तीन बैग बस में सीट के ऊपर बने रैक में रखे थे। उबैद ने बताया कि थोड़ी देर के लिए ध्यान हटा तो बस में सवार कुछ युवकों ने ऊपर रखे तीन बैग पर हाथ साफ कर दिया। काफी खोजबीन पर भी वे दिखाई नहीं पड़ेे। बैग में करीब 30 हजार के जेवर और पांच हजार रुपये नगदी थे। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।