बरेली। बिजली कटौती, लो वोल्टेज, ट्रांसफार्मरों की कमी की समस्या व कवर्ड केबल मुहैया कराने की मांग को लेकर फतेहगंज पश्चिमी के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद प्रवीण सिंह ऐरन से मिला। ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद सांसद ऐरन ने अधिशासी अभियंता को तलब कर समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया। सांसद ने ग्रामीणाें के ज्ञापन को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेजकर समस्याआें के निराकरण का अनुरोध किया है।
सांसद ऐरन से मिलने पहुंचे ग्रामीणों का कहना है कि वह अघोषित बिजली कटौती व ट्रांसफार्मर की कमी से हलकान हैं लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। लोगों ने बताया कि ठाकुरद्वारा, बसंत विहार, साहूकारा, स्वास्थ्य केंद्र व ब्लॉक कार्यालय में चार दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। उन्होंने नौगंवा दलित बस्ती के लिए स्वीकृत 250 केवीए ट्रांसफार्मर को शीघ्र लगाने की मांग की। साथ ही एक सप्ताह दिन व एक सप्ताह रात में आपूर्ति के शेड्यूल को बदलकर रात्रि 12 बजे से सुबह छह बजे व दिन में 12 बजे से चार बजे तक करने की भी मांग की। ज्ञापन देने वालों में अकरम खां, भूरा चौधरी, अनुज शर्मा, अबरार, सुरेंद्र, अभिषेक शुक्ला, प्रशांत चौधरी व पंकज रस्तोगी शामिल थे।