बरेली। सेंट मारिया गोरेटी इंटर कॉलेज की लड़कियों ने लड़कोें को काफी पीछे छोड़ते हुए सीआईसीएसई के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट में अपना परचम लहराया है। हाईस्कूल में आरुषि अग्रवाल ने 97.80 फीसदी और इंटरमीडिएट में तान्या अग्रवाल ने 94.75 फीसदी नंबर पाकर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। करीबन चार सालों बाद सेंट मारिया फिर एक बार चमका है।
सेंट मारिया गोरेटी इंटर कॉलेज में चार बजे से ही लड़कियों की भीड़ लग गई। सब अपने-अपने नतीजे देखने के बाद दोस्तों को बधाई देने स्कूल आ गए। डॉ. जितेंद्र और अंजू अग्रवाल की बेटी आरुषि इंजीनियरिंग में कॅरिअर बनाना चाहती हैं, वहीं इंटरमीडिएट की टॉपर तान्या अग्रवाल सीए बनना चाहती हैं। वह अनुपम और बबिता अग्रवाल की बेटी हैं।
शनिवार को ही दोपहर तीन बजे ईसाई पुलिया के पास रहने वाली आरुषि जम्मू घूमने निकल गईं। ट्रेन में ही उनके अंकल ने फोन कर उन्हें नंबर बताए। स्कूल की टीचर ने ही उन्हें फोन कर यह बताया कि उन्होंने स्कूल में टॉप किया है, लेकिन मीडिया के लोगों ने उन्हें बताया कि वह सिर्फ स्कूल मेें ही नहीं बल्कि जिले में टॉप किया है। आवास विकास कॉलोनी, सिविल लाइंस में रहने वाली तान्या अग्रवाल ने 10वीं में भी 95.2 फीसदी पाकर टॉप किया था। अकाउंट्स में उनके 98 नंबर हैं।
इंटरमीडिएट में सेंट मारिया की तन्वी गुजराल, जीपीएम के जय गुप्ता और हार्टमैन की अवनि अग्रवाल 94.25 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे। 94 फीसदी अंकों के साथ हार्टमैन के राघव ढौंढियाल तीसरे नंबर पर रहे। हाईस्कूल में सेंट मारिया की मेघना टंडन 97.20 फीसदी अंक लेकर दूसरे नंबर पर रहीं। हार्टमैन के अमिय सिन्हा और वहीं के स्पर्श अग्रवाल 96.60 फीसदी अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर रहे।
--------------------
ऐसे ही अपना लक्ष्य हासिल करें
शिक्षक तो हर साल ही बच्चों को अच्छा पढ़ाते हैं, लेकिन इस बार बच्चों ने कमाल कर दिया। यह बच्चों की मेहनत का ही नतीजा है। बच्चों ने जैसे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कामयाबी हासिल की है, ऐसे ही मेहनत करके अपने लक्ष्य को भी प्राप्त करें। इसके लिए स्कूल की ओर से उन्हें बहुत बधाई। -सिस्टर जीनिया, प्रिंसिपल, सेंट मारिया गोरेटी