बरेली। रिटायर्ड जिला जज के बंद पड़े घर का ताला तोड़कर काफी सामान चोर निकालकर ले गए। घटना की रिपोर्ट थाना बारादरी दर्ज करा दी गई है।
पुलिस के मुताबिक अलीगढ़ से रिटायर हुए जिला जज एनएच खान का एक मकान सेटेलाइट बस स्टैंड के पास स्थित निशान एन्क्लेव में है, जिसकी देखरेख इसी कॉलोनी में रहने वाले उनके रिश्तेदार सहायक अभियोजन अधिकारी एमए खान करते हैं। पंद्रह मई 2012 को उन्होंने एनएच खान के घर का ताला टूटा देखा। चोर घर में रखा गैस सिलेंडर, चूल्हा, बिजली का तार, रेलिंग आदि सामान ले गए थेष बृहस्पतिवार को एमए खान की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
बरेली। रिटायर्ड जिला जज के बंद पड़े घर का ताला तोड़कर काफी सामान चोर निकालकर ले गए। घटना की रिपोर्ट थाना बारादरी दर्ज करा दी गई है।
पुलिस के मुताबिक अलीगढ़ से रिटायर हुए जिला जज एनएच खान का एक मकान सेटेलाइट बस स्टैंड के पास स्थित निशान एन्क्लेव में है, जिसकी देखरेख इसी कॉलोनी में रहने वाले उनके रिश्तेदार सहायक अभियोजन अधिकारी एमए खान करते हैं। पंद्रह मई 2012 को उन्होंने एनएच खान के घर का ताला टूटा देखा। चोर घर में रखा गैस सिलेंडर, चूल्हा, बिजली का तार, रेलिंग आदि सामान ले गए थेष बृहस्पतिवार को एमए खान की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।