बरेली। लंबे इंतजार के बाद डीएम ने कलक्ट्रेट के बाबुओं की पहली तबादला सूची जारी कर दी। इसमें पांच ही बाबुओं के नाम शामिल हैं। माना जा रहा है कि तबादले और भी होंगे, मगर ऐसे ही छोटी-छोटी लिस्ट जारी की जाएंगी। डीएम मनीष चौहान ने अपने पेशकार प्रदीप अग्रवाल को ही हटा दिया है, उन्हें एजेआरके पद पर भेजा गया है। इस पद पर अब तक तैनात माधवा नंद पाठक को पेशकार बनाया गया है। प्रदीप अग्रवाल अपनी नई जिम्मेदारी के साथ-साथ शिकायत लिपिक का कार्य भी देखेंगे। एसएलएओ कोर्ट में एलएसी का काम देख रहे हरीराम राना को स्टांप क्लर्क बनाया गया है तो इस पद पर कुछ ही समय पहले तैनात किए गए मोहम्मद जाबिर को राना की जगह भेज दिया गया है। अभिलेखागार में वीडर रजिस्टर के रूप में काम करने वाले राममूर्ति लाल को फरीदपुर तहसील में एमजे बनाया गया है। इसके अलावा जेए टू शिवेष गुप्त को खनन लिपिक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
राजनारायण बने एसडीएम बहेड़ी
इसके साथ ही कुछ दिनों पहले ही एसीएम बनाए गए राजनारायण पांडेय को एसडीएम बहेड़ी बनाया गया है।नवाबगंज के एसडीएम राजकुमार द्विवेदी को एसीएम फर्स्ट बनाया गया है।