{"_id":"1-41781","slug":"Bareilly-41781-120","type":"story","status":"publish","title_hn":"कैँटोनमेंट बोर्ड कर्मचारियोें ने की ग्रेड पे समेत कई सुविधाआें की मांग ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैँटोनमेंट बोर्ड कर्मचारियोें ने की ग्रेड पे समेत कई सुविधाआें की मांग
Bareilly
Updated Thu, 17 May 2012 12:00 PM IST
बरेली। छावनी परिषद कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कैंट बोर्ड सीईओ से मिला और समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण की मंाग की। आल इंडिया कैंटोनमेेंट बोर्ड इम्प्लायज फेडरेशन के महासचिव ओएन लांगरू की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ को अवगत कराया कि छावनी परिषद के कर्मचारियों को बैक ऋण दिलाए जाने के साथ ही कर्मचारियों को कैंटीन स्मार्ट कार्ड सुविधा मुहैया करायी जाए। कर्मचारियों को ग्रेड पे देने के साथ ही सेलेक्शन ग्रेड तत्काल मुहैया कराए जाए। जिसकी मंाग कर्मचारी लंबे समय से कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों का बीमा एक लाख करने, कर्मचारियों को पानी का टैंकर व शहनाई बारात घर निशुल्क मुहैया कराए जाने, मृतक आश्रितों का कोटा भरे जाने, रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने, कर्मचाािरयों को फ्री मेडिकल सेवा की सुविधा, आवश्यकतानुसार आवासों का निर्माण कराए जाने, संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को रेगुलर ड्यूटी दिए जाने, विशेष इंक्रीमेंट दिए जाने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समस्त भुगतान तत्काल कराए जाने, कर्मचारी संघ को कार्यालय उपलब्ध कराए जाने, कर्मचारियों को यूबी एरिया कैंटीन से गैस की सुविधा मुहुैया कराए जाने जैसे मुद्दों को उठाया। प्रतििनिधिमंडल में संगठन अध्यक्ष राजकुमार पाराशर, अलूब बाबूू, राजेंद्र कुमार, अरविंद, रोश, विनोद धन प्रकाश, रंजित व ओमकार समेत कई कर्मचारी शामिल थे।
बरेली। छावनी परिषद कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कैंट बोर्ड सीईओ से मिला और समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण की मंाग की। आल इंडिया कैंटोनमेेंट बोर्ड इम्प्लायज फेडरेशन के महासचिव ओएन लांगरू की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने सीईओ को अवगत कराया कि छावनी परिषद के कर्मचारियों को बैक ऋण दिलाए जाने के साथ ही कर्मचारियों को कैंटीन स्मार्ट कार्ड सुविधा मुहैया करायी जाए। कर्मचारियों को ग्रेड पे देने के साथ ही सेलेक्शन ग्रेड तत्काल मुहैया कराए जाए। जिसकी मंाग कर्मचारी लंबे समय से कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों का बीमा एक लाख करने, कर्मचारियों को पानी का टैंकर व शहनाई बारात घर निशुल्क मुहैया कराए जाने, मृतक आश्रितों का कोटा भरे जाने, रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने, कर्मचाािरयों को फ्री मेडिकल सेवा की सुविधा, आवश्यकतानुसार आवासों का निर्माण कराए जाने, संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को रेगुलर ड्यूटी दिए जाने, विशेष इंक्रीमेंट दिए जाने, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समस्त भुगतान तत्काल कराए जाने, कर्मचारी संघ को कार्यालय उपलब्ध कराए जाने, कर्मचारियों को यूबी एरिया कैंटीन से गैस की सुविधा मुहुैया कराए जाने जैसे मुद्दों को उठाया। प्रतििनिधिमंडल में संगठन अध्यक्ष राजकुमार पाराशर, अलूब बाबूू, राजेंद्र कुमार, अरविंद, रोश, विनोद धन प्रकाश, रंजित व ओमकार समेत कई कर्मचारी शामिल थे।