बरेली। सुरेश शर्मा नगर में बिजली के तार बदलने का काम बुधवार से शुरू हो गया। गौरतलब यह कि तारों को बदलने का काम शेड्यूल रोस्टिंग के दौरान किया जाता है।
पीलीभीत बाईपास रोड स्थित सुरेश शर्मा नगर कॉलोनी में तार जर्जर हो चुके हैं, जिससे अक्सर लाइनों में फाल्ट हो जाता है। जेई एके त्रिपाठी ने बताया कि सुरेश शर्मा नगर में करीब छह सौ मीटर बीजल तार बदलकर डॉग कंडक्टर डाला जा रहा है। बुधवार को शेड्यूल रोस्टिंग के दौरान तार डालने का काम किया गया। इससे उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं हुई। जेई त्रिपाठी के मुताबिक डॉग कंडक्टर पड़ने के बाद लो वोल्टेज और ओवरलोडिंग होने पर फाल्ट नहीं होगा।
बरेली। सुरेश शर्मा नगर में बिजली के तार बदलने का काम बुधवार से शुरू हो गया। गौरतलब यह कि तारों को बदलने का काम शेड्यूल रोस्टिंग के दौरान किया जाता है।
पीलीभीत बाईपास रोड स्थित सुरेश शर्मा नगर कॉलोनी में तार जर्जर हो चुके हैं, जिससे अक्सर लाइनों में फाल्ट हो जाता है। जेई एके त्रिपाठी ने बताया कि सुरेश शर्मा नगर में करीब छह सौ मीटर बीजल तार बदलकर डॉग कंडक्टर डाला जा रहा है। बुधवार को शेड्यूल रोस्टिंग के दौरान तार डालने का काम किया गया। इससे उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं हुई। जेई त्रिपाठी के मुताबिक डॉग कंडक्टर पड़ने के बाद लो वोल्टेज और ओवरलोडिंग होने पर फाल्ट नहीं होगा।