बरेली। इज्जतनगर के ग्रामीण बिजली उपकेंद्र से जुड़े इलाकों के लोगों को जल्द ही शहर की बिजली मिलने लगेगी। इन इलाकों को नए बनाए जा रहे नगरीय विद्युत वितरण खंड में शामिल किया जाएगा। यह शहर का चौथा वितरण खंड होगा, जिसमें इज्जतनगर के दोनों उपकेंद्रों के अलावा डेलापीर मंडी समिति और बीसलपुर रोड पर प्रस्तावित एक-एक उपकेंद्र शामिल होगा। पिछले सप्ताह यह प्रस्ताव पॉवर कॉर्पोरेशन के मुख्यालय को भेजा जा चुका है।
नगरीय क्षेत्र में तीन विद्युत वितरण खंड और छह उपखंड हैं। तीनों खंडों में साढ़े तीन लाख से ऊपर कनेक्शन हैं। नियमानुसार करीब साठ हजार कनेक्शनों पर एक वितरण खंड होता है। यानी नगर क्षेत्र में एक विद्युत वितरण खंड पर मानक से कहीं ज्यादा लोड है। यह स्थिति तब है, जब नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों को ग्रामीण कोटे की आपूर्ति दी जा रही है। इज्जतनगर उपकेंद्र से जुड़े कई इलाकों के लोग शहरी कोटे की बिजली की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। यहां के लोग नगर निगम क्षेत्र के मतदाता हैं। इन सभी दिक्कतों को देखते हुए चौथे नगरीय विद्युत वितरण खंड बनाने का निर्णय लिया गया। अधीक्षण अभियंता अखिलेश गुप्ता ने मुख्य अभियंता हरीश चंद्रा के मार्फत नए वितरण खंड बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भिजवा दिया है।
-----------
नए खंड में होंगे तीन उपकेंद्र
इज्जतनगर उपकेंद्र में दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। एक से ग्रामीण कोटे की और दूसरे से शहरी कोटे की बिजली दी जाती है। यानी एक ही परिसर में दो उपकेंद्र चल रहे हैं। इनमें एक नगरीय विद्युत वितरण खंड तृतीय और दूसरा ग्रामीण खंड से जुड़ा है। चतुर्थ नगरीय विद्युत वितरण खंड बनने के बाद पूरे उपकेंद्र को शहरी कोटे की बिजली मिलेगी। इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र में दो नए उपकेंद्र लंबे समय से प्रस्तावित हैं। इनमें एक सैटेलाइट बस स्टैंड और दूसरा डेलापीर पर मुंशी नगर में बनाया जाना था। मगर, इन दोनों ही जगहों पर जमीन नहीं मिल पाई। अब सैटेलाइट वाला उपकेंद्र बीसलपुर रोड पर बनाया जाएगा। इसमें दो एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगेंगे। इसमें तीन करोड़ की लागत आएगी। मुंशीनगर के लिए स्वीकृत हुआ उपकेंद्र मंडी समिति में बनेगा। इसमें भी पांच एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। यह उपकेंद्र साढ़े चार करोड़ की लागत से बनेगा। ये दोनों उपकेंद्र भी चतुर्थ नगरीय विद्युत वितरण खंड से जुड़ेंगे।
------
इन इलाकों को मिलने लगेगी शहरी कोटे की बिजली
कर्मचारी नगर, हार्टमैन, एयरफोर्स के आसपास की कालोनियां, बसंत विहार, वीर सावरकर नगर, पटेल नगर, पीलीभीत बाईपास रोड पर सम्राट अशोक नगर, शक्ति नगर, राजीव नगर, बन्नूवाल नगर, सर्वोदय नगर, डोहरा गौंटिया, डोहरा और पुराना शहर के कुछ इलाके।
------
बेहतर आपूर्ति मिलेगी
नए उपकेंद्र बनने से लो वोल्टेज की दिक्कत दूर होगी। लोकल फाल्ट में भी कमी आएगी। उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन लेने और बिजली का बिल जमा करने में आसानी होगी।
-----------
चौथे नगरीय विद्युत वितरण खंड बनाने का प्रस्ताव सात मई को लखनऊ मुख्यालय भेज दिया गया है। जैसे ही स्वीकृति का आदेश आता है, काम शुरू कर दिया जाएगा।- अखिलेश गुप्ता, अधीक्षण अभियंता (नगर)