बरेली। होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों की परीक्षाएं 21 मई से छह जून तक चलेंगी। बैक पेपर की परीक्षा भी इसी बीच होंगी। रूहेलखंड यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया। होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थियों की पूरी फीस जमा न होने की वजह से यह परीक्षा शुरू नहीं हो पा रही थी। हालांकि विद्यार्थी परीक्षा कराने की मांग को लेकर कई बार रजिस्ट्रार और डीन से मिल चुके थे। मंगलवार को भी विद्यार्थियों की रजिस्ट्रार और डीन से बातचीत हुई। इसी दौरान परीक्षा की तारीख तय कर दी गई। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के डीन प्रो. पीके यादव ने बताया कि विद्यार्थियों को जल्द अपनी पूरी फीस और परीक्षा फार्म जमा करना होगा।