मौनव्रत रखकर दिया समस्या का संदेश
सिटी रिपोर्टर
बरेली। नैनीताल-बरेली राजमार्ग की मरम्मत को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने गांधीगीरी दिखाते हुए धरना दिया। इस दौरान मंडल के पदाधिकारियों ने मौनब्रत रखकर संबंधित विभागाेें के अधिकारियाें को संदेश देने का प्रयास किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारी वकार्यकर्ता कलेक्ट्रट पहुंचे और मौन व्रत रखा। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोेधित करते हुए आरके शुक्ला ने कहा कि बरेलीञ् नैनीताल लोग पर बडे बड़े गढ्ढे बन गए है जिससे यात्रियोें को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कई बार शासन व आला अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। धरने पर बैठे पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगों पर विचार न किया गया तो मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर दीपक द्विवेदी, दानिश जमाल, विक्की पाल, इंद्रजीत सिंह, अतुल गंगवार, सुदीश पांडे, मुदित अग्रवाल, बाबी सरदार, मोहित, राजेश, चंद्रपाल, सूरजपाल, सतीश, राजीव पाल व योगेश समेत कई लोग उपस्थित थे।