महज दो माह में ही निर्धारित लक्ष्य की 66 प्रतिशत गेहूं खरीद
सिटी रिपोर्टर
बरेली। गेहूं खरीद में मंडल के सभी जिलों को पछाड़ते हुए पीलीभीत ने पहला स्थान हासिल किया गया है। विभागीय अधिकारियोें की मानेें तो पीलीभीत ने महज दो माह में ही निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 66 प्रतिशत गेहूं की खरीद कर ली है जबकि बदायूं जिले में सबसे कम 35 प्रतिशत गेहूं की खरीद हो पायी है। संभागीय विपणन अधिकारी का कहना है कि सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह शासन की ओर से निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए गेेहूं खरीद में तेजी लाएं। उनका कहना है कि अभी तक मंडल में चार लाख नौ हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद हो चुकी है।
गौरतलब है कि शासन के निर्देश पर नेफेड समेत कई सरकारी एजेंसियों के माध्यम से गेहूं खरीद की जा रही है। जहंा तक लक्ष्य का सवाल है तो शासन की ओर से बरेली मंडल के लिए आठ लाख दो हजार 421 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आरएमओ रवि कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि अब तक बरेली मंडल में चार लाख नौ हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद हो चुकी है। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष में सबसे अधिक 66 प्रतिशत गेहूं की खरीद पीलीभीत जिले में हुई है। जबकि शाहजहांपुर मूें 48 प्रतिशत, बरेली में 41 प्रतिशत व बदायूं में सबसे कम महज 35 प्रतिशत की खरीद हो पायी है। बकौल आरएमओ रवि कुमार अधिकारियों को निर्देशित किया हेै कि वह गेहूं खरीद में और तेजी लाएं ताकि निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया जा सके।
बाक्स
भंडारण के लिए निजी गोदामों का हो रहा अधिग्रहण
विभागीय अधिकारियाेें के समक्ष गेहूं भंडारण की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे मेें अधिकारियों ने निजी गोदामों का अधिग्रहण शुरू किया है। आरएमओ ने बताया कि बरेली में 30 मीट्रिक टन व पीलीभीत में 25 हजार मीट्रिक टन गेहूं के भंडारण के लिए निजी गोदामों का अधिग्रहण किया जा रहा है। लेकिन गोदामाें ेके अधिग्रहण में किराए को लेकर पेंच भी फंसा हुआ है गोदाम मालिक मनमाने ढंग से किराए की मांग कर रहे हैं जिसे कम कराने का प्रयास किया जा रहा है।