सिद्धार्थनगर में घटना, एमआर था युवक
सिटी रिपोर्टर
बरेली। सिद्घार्थनगर में एक युवक ने सोमवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। उसका शव घर की छत पर पानी की टंकी के पाइप से लटका पाया गया। पुलिस के मुताबिक कुंडली न मिल पाने की वजह से प्रेमिका से उसकी शादी होने में अड़चन आ रही थी। इसी हताशा में उसने यह कदम उठाया।
अशरफ खां छावनी के सिद्घार्थनगर में रहने वाले वकील दिनेश सक्सेना के बेटे प्रफुल्ल सक्सेना मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव थे। घर वालों के मुताबिक रात बिजली न होने की वजह से प्रफुल्ल सोने के लिए छत पर चले गए थे। रात डेढ़ बजे बिजली आने के बाद भी वह नीचे नहीं आए तो उनकी मां माधुरी उन्हें बुलाने के लिए छत पर पहुंची तो प्रफुल्ल को फांसी पर लटका देखा। उन्होंने शोर मचाकर नीचे से घर वालों को बुलाया। प्रफुल्ल को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम कराकर प्रफुल्ल का शव का पुलिस ने उनके घर वालों के सुपुर्द कर दिया। इंस्पेक्टर प्रेमनगर सोमदत्त शर्मा ने बताया कि प्रफुल्ल ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। कुंडली न मिलने की वजह से प्रफुल्ल की अपनी प्रेमिका से शादी होने में अड़चन आ रही थी। लिहाजा सोमवार को ही घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। इसी वजह से उन्होंने खुदकुशी कर ली। प्रफुल्ल ने सुसाइड नोट में कहा है कि उन्हें अपने घर वालों से कोई गिला नहीं है। उम्मीद जताई है कि उनकी प्रेमिका को जल्द कोई अच्छा लड़का मिल जाएगा। प्रफुल्ल के पिता दिनेश सक्सेना बहेड़ी और बरेली में प्रैक्टिस करते हैं। सिद्घार्थ नगर से पहले वे गुद्दड़ बाग में रहते थे।