{"_id":"1-41694","slug":"Bareilly-41694-120","type":"story","status":"publish","title_hn":"लाखों की लागत से बने निर्माण कार्यों की होगी जांच ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लाखों की लागत से बने निर्माण कार्यों की होगी जांच
Bareilly
Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
- बोले, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की गुणवत्ता जांच ली जाए
सिटी रिपोर्टर
बरेली। जिले में 25 लाख से ज्यादा की लागत से हो रही निर्माण परियोजनाओं की डीएम ने जांच कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांची जाए और अधूरे कार्यों को जल्द से पूरा कराया जाए। इन केंद्रों की विडियोग्राफी कराने के आदेश भी डीएम ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की बारीकी से जांच कराई जाए। वह विकास भवन में निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। डीएम ने इस बात पर चिंता जताई कि आवंटित धनराशि का उपयोग तो पूरा कर लिया गया। मगर भौतिक प्रगति नगण्य दिखाई गई। उन्होंने अधिकारियों को अगली बैठक में इन निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित हों। बैठक में पीडब्लूडी, समाज कल्याण निगम, सेतु निगम, पैक्सपेड, यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन और अन्य कई विभागों के अधिकारियों को लंबित निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ नरेंद्र सिंह पटेल, सीएमओ डॉ. एके त्यागी, संयुक्त निदेशक विनय कुमार, पीडी रामनरेश, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार सिंह और शीश कुमार सहित निर्माण एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।
- बोले, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की गुणवत्ता जांच ली जाए
सिटी रिपोर्टर
बरेली। जिले में 25 लाख से ज्यादा की लागत से हो रही निर्माण परियोजनाओं की डीएम ने जांच कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांची जाए और अधूरे कार्यों को जल्द से पूरा कराया जाए। इन केंद्रों की विडियोग्राफी कराने के आदेश भी डीएम ने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की बारीकी से जांच कराई जाए। वह विकास भवन में निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। डीएम ने इस बात पर चिंता जताई कि आवंटित धनराशि का उपयोग तो पूरा कर लिया गया। मगर भौतिक प्रगति नगण्य दिखाई गई। उन्होंने अधिकारियों को अगली बैठक में इन निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित हों। बैठक में पीडब्लूडी, समाज कल्याण निगम, सेतु निगम, पैक्सपेड, यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन और अन्य कई विभागों के अधिकारियों को लंबित निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ नरेंद्र सिंह पटेल, सीएमओ डॉ. एके त्यागी, संयुक्त निदेशक विनय कुमार, पीडी रामनरेश, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार सिंह और शीश कुमार सहित निर्माण एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।