बरेली। आर्य पुत्री कन्या इंटर कॉलेज के प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों का एक शिष्टमंडल डीआईओएस के पास अपनी समस्याएं लेकर पहुंचा। उन्होंने कहा, स्कूल में शिक्षक नहीं हैं तो बच्चे कैसे पढ़ेंगे। हम लोग अपने बच्चों को किसी दूसरे स्कूल में पढ़ाना भी चाहे तो नहीं जा सकते। क्योंकि, स्कूलों की ओर से तो बच्चों को रिजल्ट ही नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया, विद्यार्थियों को रिजल्ट देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन रिजल्ट न देकर यह कहा गया कि सब बच्चे पास हैं। अपने बच्चों को किसी दूसरे स्कूल में पढ़ाओ क्योंकि यहां पर शिक्षक नहीं हैं। यहां पर बस मिड-डे मील खाने आओ और घर जाओ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुकेश वाल्मीकि के नेतृत्व में शिष्टमंडल में अभिभावक रमेश प्रधान, सर्वेश, दिलीप, अनिल चौहान, अजय चौहान, विनोद, दीप्ति, रानी आदि शामिल रहे।