बरेली। उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारियों ने डीआईओएस को ज्ञापन देकर वरिष्ठता सूची के आधार पर रिक्त पदों पर पदोन्नति की मांग की। कर्मचारियों ने कहा कि अब तक हमें जाड़े और गर्मी की वर्दी भी नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि एरियर के संबंध में लेखाधिकारी संबंधित लिपिक से आख्या मांगते हैं तो कार्यालय की ओर से तमाम अड़चनें लगा दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि मांगे अगर नहीं मांगी गईं तो धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।