बरेली। आईएमसी कार्यकर्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ पॉवर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर का पुतला फूंका। इस दौरान पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अंजुम बेग ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिजली की आपूर्ति को लेकर की जो घोषणाएं की थीं, उन पर अमल नहीं किया जा रहा है। उधर, रूहेलखंड कांग्रेस के अध्यक्ष उमर मंसूरी ने विद्युत वितरण खंड तृतीय के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर हजियापुर में लकड़ी की बल्लियों से बिजली की केबिल हटाने की मांग की है।
आज प्रदर्शन करेंगे व्यापारी
उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता और संयुक्त प्रांतीय महामंत्री संजीव चांदना के नेतृत्व में व्यापारी 16 मई को सुबह साढ़े ग्यारह बजे शहामतगंज स्थित कार्यालय से जुलूस निकालकर रामपुर बाग स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।