बरेली। परिवहन निगम मुख्यालय के आदेश पर अनाधिकृत ढंग से चल रहे 26 वाहनों को मंगलवार को सीज कर दिया गया। इस अभियान की वजह से डग्गामार वाहनों में अफरातफरी का माहौल रहा।
एआरटीओ प्रवर्तन उमाशंकर यादव और सड़क परिवहन निगम के एआरएम एसपी सिंह की अगुवाई में टीमों ने बदायूं रोड के अलावा फरीदपुर और नबाबगंज में हाईवे पर वाहनों की जांच की। एआरटीओ ने बताया कि इस दौरान 26 वाहनों को सीज कर दिया गया, जिनमें कई बसें भी शामिल हैं।
अफसरों की टीम निकलते ही डग्गामार वाहन गायब: अफसर डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, लेकिन डग्गामार वाहन चलाने वालों की भी उन पर पूरी नजर है। हालत यह है कि अफसरों की टीम अभियान के लिए निकली नहीं कि सड़कों से डग्गामार वाहन गायब हो जाते हैं। सूत्रों की मानें तो अभियान पर निकलने वाली टीम की गतिविधियों की खबर डग्गामार वाहन चलाने वालों को उन्हीं के दफ्तर से मिल रही है। अफसर भी इस पर काफी हैरान हैं।