विधायक ने डीएम और एसएसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई को कहा
बरेली। बिथरी चैनपुर के गांव कांधरपुर में बिजली उपकेंद्र पर विधायक वीरेंद्र सिंह के नाम का शिलापट लगा था, जिसे कुछ लोगों ने तोड़ दिया। विधायक ने डीएम और एसएसपी को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और शिलापट दुबारा लगाने को कहा है।
दो साल पहले कांधरपुर में उपकेंद्र का लोकार्पण किया गया था। विधायक वीरेंद्र सिंह के नाम का शिलापट भी लगाया गया था। हाल ही में इसे तोड़ दिया गया है। विधायक ने डीएम और एसएसपी को भेजे पत्र में शिलापट तोड़ने वालों के नाम का खुलासा तो नहीं किया है, मगर उनके करीबी लोगों की मानें तो सपा से जुड़े लोगों ने यह काम किया है। जिला पंचायत अध्यक्ष नीरू पटेल ने भी कांधरपुर की सद्भावना कॉलोनी की एक गली में सीसी रोड डलवाई थी। यहां लगा उनके नाम का पत्थर भी तोड़ दिया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी इसे संकीर्ण मानसिकता के लोगों की कार्रवाई बताते हुए डीएम और एसएसपी से कार्रवाई को लिखा है।