{"_id":"1-41682","slug":"Bareilly-41682-120","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाजपा महानगर अध्यक्ष समेत पांच सौ पर केस ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाजपा महानगर अध्यक्ष समेत पांच सौ पर केस
Bareilly
Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
नगर आयुक्त कार्यालय में हंगामा मामले में नया मोड़
सिटी रिपोर्टर
बरेली। नगर आयुक्त कार्यालय में घुसकर हंगामा करने व तोड़फोड़ की घटना ने नया मोड़ ले लिया है। घटना के बाद नगर निगम प्रशासन की ओर से निवर्तमान भाजपा महानगर अध्यक्ष व महामंत्री समेत पांच सौ भाजपाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस आरोपों की छानबीन में जुट गई है। दूसरी ओर, इस घटना के बाद नगर निगम प्रशासन के अधिकारी भी एकजुट हो गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी राजनीतिक दल के लोगों को नगर निगम में दाखिल होकर खुली अभद्रता करने की छूट नहीं दी जाएगी।
गौरतलब है कि भाजपा नगर इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष सुधीर जैन व महामंत्री पुष्पेंदु शर्मा की अगुवाई में पार्टी के कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दूषित पेयजल आपूर्ति को लेकर नगर आयुक्त कार्यालय में सोमवार को जबरदस्त हंगामा किया था। इस दौरान भाजपाइयों ने नगर आयुक्त की टेबल पर मटका फोड़ा था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी थी। अब इस मामले में नगर निगम अधिकारियों की ओर से भाजपा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सुधीर जैन, महामंत्री पुष्पेंदु शर्मा, चमन सक्सेना, राजीव भारती, हरिओम राठौर, व राधेश्याम राठौर व प्रेम राठौर समेत पांच सौ भाजपाइयों पर कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ करने, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने समेत कई धाराओें में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज कराने को लेकर पुलिस को दी गई तहरीर में उपनगर आयुूक्त डीके सिन्हा, प्रभारी अधिशासी अभियंता, गयूर अहमद, सहायक अभियंता आरवी राजपूत, अधिशासी अभियंता सतीश कुमार, सहायक अभियंता निर्माण सुशील सक्सेना, अवर अभियंता आसिफ अली व जेडएसओ आरके पाराशर के हस्ताक्षर हैं।
नगर आयुक्त कार्यालय में हंगामा मामले में नया मोड़
सिटी रिपोर्टर
बरेली। नगर आयुक्त कार्यालय में घुसकर हंगामा करने व तोड़फोड़ की घटना ने नया मोड़ ले लिया है। घटना के बाद नगर निगम प्रशासन की ओर से निवर्तमान भाजपा महानगर अध्यक्ष व महामंत्री समेत पांच सौ भाजपाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस आरोपों की छानबीन में जुट गई है। दूसरी ओर, इस घटना के बाद नगर निगम प्रशासन के अधिकारी भी एकजुट हो गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी राजनीतिक दल के लोगों को नगर निगम में दाखिल होकर खुली अभद्रता करने की छूट नहीं दी जाएगी।
गौरतलब है कि भाजपा नगर इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष सुधीर जैन व महामंत्री पुष्पेंदु शर्मा की अगुवाई में पार्टी के कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दूषित पेयजल आपूर्ति को लेकर नगर आयुक्त कार्यालय में सोमवार को जबरदस्त हंगामा किया था। इस दौरान भाजपाइयों ने नगर आयुक्त की टेबल पर मटका फोड़ा था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी थी। अब इस मामले में नगर निगम अधिकारियों की ओर से भाजपा के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सुधीर जैन, महामंत्री पुष्पेंदु शर्मा, चमन सक्सेना, राजीव भारती, हरिओम राठौर, व राधेश्याम राठौर व प्रेम राठौर समेत पांच सौ भाजपाइयों पर कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ करने, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने समेत कई धाराओें में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज कराने को लेकर पुलिस को दी गई तहरीर में उपनगर आयुूक्त डीके सिन्हा, प्रभारी अधिशासी अभियंता, गयूर अहमद, सहायक अभियंता आरवी राजपूत, अधिशासी अभियंता सतीश कुमार, सहायक अभियंता निर्माण सुशील सक्सेना, अवर अभियंता आसिफ अली व जेडएसओ आरके पाराशर के हस्ताक्षर हैं।