वंश के इलाज के लिए मदद कर जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना दी
बरेली। वंश की मदद करने वालों का दायरा बढ़ रहा है। सिर्फ बरेली ही नहीं, अब दूसरे जिलों के लोग भी उनका हौसला बंधाने को आगे आने लगे हैं।
सोमवार को पीलीभीत में रहने वाले गोपाल गर्ग वंश के घर जाकर उनकी मां विशाखा भटनागर और पिता संजीव भटनागर से मिले। उन्होंने वंश के इलाज के लिए ग्यारह हजार रुपये दिए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना दी। दिल्ली में रहने वाले गगनदीप ने एक हजार रुपये दिए, साथ इलाज के लिए और भी रकम का इंतजाम कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा इंदिरा नगर की मेंथा ऑयल मंडी समिति ने सोमवार को वंश के इलाज के लिए चार हजार एक सौ, फिजिक्स प्वाइंट के नीरज सक्सेना ने इक्कीस सौ, कर्मचारी नगर के धर्मदेव वैश्य ने दस हजार, रूहेलखंड विश्वविद्यालय के एके सक्सेना ने पांच हजार, ओमप्रकाश मित्तल ने पांच हजार, डीपी गुप्ता ने इकतीस सौ, आभा गुप्ता ने एक हजार, ध्रुव सक्सेना और अजयपाल सिंह ने पांच हजार पांच सौ, एलआईसी कर्मचारी अवधेश गोस्वामी और गजनफर ने पांच हजार, एलआईसी के आरके पसरीचा ने दो हजार पांच सौ, मढ़ीनाथ के राकेश शर्मा ने एक हजार, बानखाना के मोतीलाल शर्मा ने एक हजार और कर्मचारी नगर के राजकुमार वैश्य ने भी पांच सौ रुपये भेंट किए।