बरेली। अति संवेदनशील गांव होने के बावजूद कैंट पुलिस ने चौबारी में हुई फायरिंग की घटना को हल्के में लिया। पुलिस ने मामूली सी शांति भंग की धारा में तीन लोगों का चालान किया, जो जमानत पर छूट गए।
रविवार को चौबारी गांव निवासी धर्मवीर सिंह की बेटी के साथ गांव के ही ओमपाल ने छेड़छाड़ की थी। पकड़ लेने पर लड़की के घर वालों ने ओमपाल को पीटा था। पता लगने पर धर्मवीर की पत्नी को ओमपाल पक्ष के लोगों ने पीट दिया। इस मामले में पुलिस धर्मवीर के बेटे की तरफ से एनसीआर दर्ज की थी। रात को ओमपाल गुट के लोगों ने अपने घरों की छत पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इससे सीओ सिटी तृतीय ओमप्रकाश को खुद चौबारी जाना पड़ा था। घटना के बाद से गांव में पुलिस तैनात है। रात में पुलिस ने धर्मवीर पक्ष के संजू उर्फ भूरा और ओमपाल गुट के सूरजपाल व उनके बेटे सुमित को पकड़ लिया था।
बरेली। अति संवेदनशील गांव होने के बावजूद कैंट पुलिस ने चौबारी में हुई फायरिंग की घटना को हल्के में लिया। पुलिस ने मामूली सी शांति भंग की धारा में तीन लोगों का चालान किया, जो जमानत पर छूट गए।
रविवार को चौबारी गांव निवासी धर्मवीर सिंह की बेटी के साथ गांव के ही ओमपाल ने छेड़छाड़ की थी। पकड़ लेने पर लड़की के घर वालों ने ओमपाल को पीटा था। पता लगने पर धर्मवीर की पत्नी को ओमपाल पक्ष के लोगों ने पीट दिया। इस मामले में पुलिस धर्मवीर के बेटे की तरफ से एनसीआर दर्ज की थी। रात को ओमपाल गुट के लोगों ने अपने घरों की छत पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इससे सीओ सिटी तृतीय ओमप्रकाश को खुद चौबारी जाना पड़ा था। घटना के बाद से गांव में पुलिस तैनात है। रात में पुलिस ने धर्मवीर पक्ष के संजू उर्फ भूरा और ओमपाल गुट के सूरजपाल व उनके बेटे सुमित को पकड़ लिया था।