लगातार अघोषित कटौती पर भड़के व्यापारी
बरेली। गर्मी के मौसम में अघोषित कटौती का समय लगातार बढ़ते जाने से लोगों का गुस्सा भी बढ़ रहा है। सोमवार को व्यापारियों ने विरोध में पॉवर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर का उनके दफ्तर में ही घेराव कर जमकर नारेबाजी की।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक व्यापार मंडल के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हैदर अली की अगुवाई में कई लोग चीफ इंजीनियर के दफ्तर पहुंचे। बिजली की अघोषित कटौती के खिलाफ उनका घेराव करने के बाद जमकर नारेबाजी की। इस दौरान व्यापारियों ने उन्हें पांच सूत्रीय ज्ञापन भी दिया, जिसमें अघोषित कटौती बंद करने, कटौती से पहले समय की जानकारी जनता को देने, कम वोल्टेज की समस्या दूर कराने और इससे होने वाली क्षति पर हर्जाना तय करने की मांग की। व्यापारियों ने बल्लियों पर खींची गई लाइन की जगह सीमेंट के खंभे लगवाने की भी मांग की। जिलाध्यक्ष सैय्यद हसनैन अली ने समस्याओं का निदान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। चीफ इंजीनियर ने समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में खासतौर पर पारितोष धवन, नौशाद अहमद, जावेद, सोनू गुजराल, धर्मेंद्र पटेल आदि शामिल रहे।