सीबीगंज स्टेशन पर उतरे यात्री, कई चुटैल
सिटी रिपोर्टर
बरेली। सीतापुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन की जनरल बोगी में आग लगने की अफवाह से हड़कंप मच गया। भगदड़ जैसी स्थिति के बीच ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहे पांच-छह लोग चुटैल भी हो गए। सीबीगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को चेक करने के बाद आगे रवाना किया गया। हालांकि इसके बावजूद दहशत की वजह से कोई यात्री दोबारा उस बोगी में नहीं बैठा।
54075 अप पैसेंजर ट्रेन सोमवार को सीतापुर से दिल्ली के लिए चली थी। सीबीगंज रेलवे स्टेशन के पास सुबह करीब सवा आठ बजे ट्रेन पहुंची, तभी किसी ने शोर मचा दिया कि बोगी में आग लग गई। इस बीच ट्रेन स्टेशन पर पहुंचकर रुक चुकी थी। अफरातफरी के बीच बोगी नंबर 19110 के सारे यात्री स्टेशन पर उतरने लगे। भगदड़ की वजह से इनमें पांच-छह चुटैल भी हो गए। घटना की सूचना स्टेशन मास्टर शिरीष कुमार जौहरी और मुरादाबाद मुख्यालय पर देने के बाद ट्रेन की बोगी को चेक किया गया मगर कहीं भी आग लगने जैसा कुछ नहीं पाया गया। करीब पंद्रह मिनट बाद ट्रेन को को दिल्ली रवाना किया गया। हालांकि चेकिंग होने के बावजूद आग के डर से कोई यात्री इस बोगी में दोबारा नहीं बैठा। कुछ यात्रियों ने तो ट्रेन ही छोड़ दी और स्टेशन के बाहर जाकर बस पकड़ ली।