भाई का हत्या का आरोप, जेठ ने कहा खुदकुशी का है मामला
सिटी रिपोर्टर
बरेली। आग से झुलसी एक विवाहिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले में मृतका के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है वहीं जेठ ने इसे खुदकुशी का मामला बताया है।
नगरिया कला के आरिफ की शादी दो साल पहले पहाड़गंज बिलसंडा (पीलीभीत) के सलीम उल्ला की पुत्री 25 वर्षीय मुन्नी से हुई थी। मुन्नी ने मंगलवार की देर शाम इलाज के दौरान मिशन अस्पताल में दम तोड़ दिया। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव घरवालों के हवाले कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर मुन्नी के जेठ नसीम ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब छह बजे एक साल का अयान दांत निकलने से बार-बार शौच कर रहा था। तीसरी बार जब मुन्नी को सफाई करनी पड़ी तो उन्होंने बेटे के पीठ पर मार दिया। बेटे के रोते ही आरिफ ने इसका विरोध किया। बात बढ़ी तो पति पत्नी में विवाद हो गया। नाराज होने पर मुन्नी ने खुद को आग लगा ली।
घर में मौजूद परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और विवाहिता को मिशन हास्पिटल में भर्ती कराया। वहीं अफजाल का आरोप है कि उनकी बहन मुन्नी को जलाकर मार दिया गया है। इज्जतनगर पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, बुधवार की देर शाम तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।