एक ट्रक के परखच्चे उड़े, सड़क पर पलटा
सिटी रिपोर्टर
बरेली। सीबीगंज में दो ट्रकों की आमने सामने हुई टक्कर के बाद पांच घंटे नेशनल हाईवे जाम रहा। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए और वह सड़क पर पलट गया जबकि, दूसरा ट्रक खाई में जा गिरा। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए। सड़क पर पलटे पड़े ट्रक को क्रेन से हटाने के बाद यातायात फिर शुरू हो सका।
यह घटना गुरुवार की रात करीब ढाई बजे हुई। मुजफ्फरनगर निवासी चालक शिवकुमार ट्रक में शीशा लेकर कोलकाता जा रहा था। साथ में भूपेंद्र और परमाल भी थे। मथुरापुर गांव में सरकारी गेहूं लेकर पीलीभीत से परसाखेड़ा जा रहे एक ट्रक से सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गेहूं लदे ट्रक के परखचे उड़ गए और वह सड़क पर ही पलट गया। जबकि दूसरा ट्रक खाई में जा घुसा। गेहूं लदे ट्रक को भमोरा निवासी रामदास चला रहे थे। उनके साथ प्रेमपाल और सतीश भी थे। घटना में उक्त छह लोग घायल हो गए। सभी का निजी चिकित्सालय में इलाज कराया गया।
घटना के बाद बरेली आ रहे ट्रक को चालक ने बगल से निकालने की कोशिश की। इस चक्कर में वह भी सड़क पर पलट गया। इस ट्रक के चालक और हेल्पर बाल-बाल बच गए। घटना से दिल्ली हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा। पुलिस ने सुबह सात बजे क्रेन मंगवाई तब जाकर यातायात शुरू हो सका।