लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Barabanki News ›   Truck Driver died in massive road accient

Barabanki News: ट्रकों में भिड़ंत, चालक की मौत, चार गंभीर

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Mon, 05 Dec 2022 07:00 AM IST
बाराबंकी में रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के भिटरिया-हैदरगढ़ मार्ग पर भीखरपुर गांव के पास आमने-सामन
बाराबंकी में रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के भिटरिया-हैदरगढ़ मार्ग पर भीखरपुर गांव के पास आमने-सामन - फोटो : BARABANKI
रामसनेहीघाट (बाराबंकी)। रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में रविवार सुबह भिटरिया-हैदरगढ़ मार्ग पर दो तेज रफ्तार ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों ट्रकों के अगले हिस्सों के परखच्चे उड़ गए। दोनों ट्रकों में फंसे चालकों व खलासी को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। जिसमें एक की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह भिटरिया-हैदरगढ़ मार्ग पर भीखरपुर गांव के पास हैदरगढ़ की ओर से मोरंग लादकर आ रहे ट्रक व भिटरिया की ओर से आ रहे खाली ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने के बाद हैदरगढ़ की ओर से आ रहा ट्रक एक पेड़ से भी टकरा गया। ट्रकों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त होने से दोनों के चालक व खलासी उसी में फंस गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रकों से पांच लोगों को बाहर निकला। जिसमें मोरंग वाली ट्रक के चालक अयोध्या के भुल्लनपुर गांव निवासी सोनू यादव (24) की मौत हो चुुकी थी। धौरहा जिला बस्ती निवासी अतीक अहमद (24), उसरा शहीद जिला संतकबीरनगर निवासी सद्दाम अहमद (34), पूरा कलंदर जिला अयोध्या निवासी विशाल यादव (21) व अजय कुमार (27) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
अलग-अलग हुए सड़क हादसों में एक्सप्रेसवे के सुरक्षा गार्ड समेत चार लोग घायल हो गए। रविवार को सुबेहा थाना क्षेत्र में शुकुलबाजार मार्ग पर दो बाइकों में आमने-सामने हुई टक्कर में खाजेपुरवा निवासी केशराज व नजरअली निवासी अमर बहादुर व असंद्रा थाना क्षेत्र के बाजपुरा निवासी दिनेश घायल हो गए।
वहीं, लोनीकटरा थाना के मदनापुर गांव निवासी राजकुमार सिंह को अखैय्यापुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। राजकुमार को केजीएमयू रेफर किया गया है। राजकुमार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा गार्ड है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;