बाराबंकी। रेल कर्मचारी की बहादुरी से एक यात्री की जान बच गई। चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया। यात्री ट्रेन से नीचे गिरा, मगर इससे पहले कि वह ट्रेन के नीचे आता, प्लेटफॉर्म पर तैनात एक कर्मचारी ने दौड़ कर उसका हाथ पकड़ लिया। चलती ट्रेन में उसके साथ 100 मीटर तक दौड़ता रहा। आननफानन ट्रेन रुकवाई गई और यात्री की जान बच गई है।
दुर्घटना बाराबंकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हुई। बृहस्पतिवार को गाड़ी संख्या 15065 बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर रुकी थी। जैसे ही उसने प्लेटफार्म छोड़ा, एक यात्री दौड़ते हुए चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगा। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में गिर गया।
इस दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद शंटमैन मंटू कुमार ने बिना समय गंवाए यात्री का हाथ थाम लिया। यात्री एक हाथ से ट्रेन पकड़े था, जबकि उसका दूसरा हाथ मंटू ने पकड़ रखा था। हाथ पकड़े मंटू करीब 100 मीटर तक दौड़ता रहा। दूर से यह नजारा देख रहे रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस के कर्मचारियों ने आननफानन ट्रेन रुकवाई। जीआरपी के इंस्पेक्टर परवेज अली खान ने बताया कि यात्री बाल-बाल बच गया। संवाद