पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बाराबंकी। पावर कॉर्पोरेशन ने बकाएदारों से वसूली अभियान के दौरान सोमवार को गदिया व मानपुर में 62 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। कैंप के दौरान 35 उपभोक्ताओं के बिल भी सही किए गए। अधिशासी अभियंता आरकेे मिश्र ने बताया कि सोमवार को गदिया में आयोजित कैंप में 19 उपभौक्ताओं के बिल संशोधित किए गए। पांच मीटर बदले गए। 42 बड़े बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। मानपुर में 16 बिल सही करने के साथ तीन उपभोक्ताओं के मीटर बदले गये। बकाएदार 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। एक्सईएन ने बताया कि मंगलवार को ग्राम भगमतपुर, जसमंडा एवं विशुनपुर में शिविर लगाया जाएगा।
बाराबंकी। पावर कॉर्पोरेशन ने बकाएदारों से वसूली अभियान के दौरान सोमवार को गदिया व मानपुर में 62 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। कैंप के दौरान 35 उपभोक्ताओं के बिल भी सही किए गए। अधिशासी अभियंता आरकेे मिश्र ने बताया कि सोमवार को गदिया में आयोजित कैंप में 19 उपभौक्ताओं के बिल संशोधित किए गए। पांच मीटर बदले गए। 42 बड़े बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए। मानपुर में 16 बिल सही करने के साथ तीन उपभोक्ताओं के मीटर बदले गये। बकाएदार 20 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। एक्सईएन ने बताया कि मंगलवार को ग्राम भगमतपुर, जसमंडा एवं विशुनपुर में शिविर लगाया जाएगा।