बाराबंकी। कूड़ा को खुले या आबादी में न जलाए जाने के आदेश के बाद भी शहर के अंदर खुले में कूड़ा धड़ल्ले से जलाया जा रहा है। बुधवार सुबह सीएमओ कार्यालय के समीप कूड़ा जला दिया गया। उसका धुआं घंटों आसपास फैलता रहा लेकिन नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार इससे बेफिक्र दिख रहे हैं।
कूड़ा जलाए जाने पर रोक के बावजूद शहर में धड़ल्ले से कूड़ा जलाया जा रहा है। बुधवार सुबह लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर सीएमओ कार्यालय के समीप कूड़ा डंपिंग प्लेस पर कूड़ा जला दिया गया। कूड़ा जलने से आसपास का वातावरण दुर्गंध से भर उठा। काफी देर तक कूड़े के ढेर से धुआं उठता रहा। धुएं के साथ उड़ने वाले सूक्ष्मकणों से इस रोड से निकलने वाले लोग व मार्निंग वॉकर्स परेशान दिखाई दिए।
कूड़ा जलाने से शहर की आबोहवा जहरीली होती जा रही है लेकिन जिम्मेदार कूड़ा जलाए जाने को लेकर बेफिक्र हैं। सफाई इंस्पेक्टर गीता मौर्या का कहना है कि कूड़ा न जलाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। कूड़ा नगरपालिका परिषद के किसी कर्मचारी द्वारा नहीं जलाया गया है। जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।
बाराबंकी। कूड़ा को खुले या आबादी में न जलाए जाने के आदेश के बाद भी शहर के अंदर खुले में कूड़ा धड़ल्ले से जलाया जा रहा है। बुधवार सुबह सीएमओ कार्यालय के समीप कूड़ा जला दिया गया। उसका धुआं घंटों आसपास फैलता रहा लेकिन नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार इससे बेफिक्र दिख रहे हैं।
कूड़ा जलाए जाने पर रोक के बावजूद शहर में धड़ल्ले से कूड़ा जलाया जा रहा है। बुधवार सुबह लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर सीएमओ कार्यालय के समीप कूड़ा डंपिंग प्लेस पर कूड़ा जला दिया गया। कूड़ा जलने से आसपास का वातावरण दुर्गंध से भर उठा। काफी देर तक कूड़े के ढेर से धुआं उठता रहा। धुएं के साथ उड़ने वाले सूक्ष्मकणों से इस रोड से निकलने वाले लोग व मार्निंग वॉकर्स परेशान दिखाई दिए।
कूड़ा जलाने से शहर की आबोहवा जहरीली होती जा रही है लेकिन जिम्मेदार कूड़ा जलाए जाने को लेकर बेफिक्र हैं। सफाई इंस्पेक्टर गीता मौर्या का कहना है कि कूड़ा न जलाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। कूड़ा नगरपालिका परिषद के किसी कर्मचारी द्वारा नहीं जलाया गया है। जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।